कटिहार में दोस्ती की मिसाल: डूबते दोस्तों को बचाने में चारों की गई जान

कटिहार: कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत समेली हॉल्ट सरैया ढाला के पास रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां एक गड्ढे में भरे पानी में स्नान कर रहे चार किशोर गहरे पानी में डूब गए। इस हादसे में चारों किशोरों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 14-15 साल के आसपास थी।
यह घटना पूरे गांव के लिए एक बड़ा झटका है। चारों किशोर एक ही गांव के रहने वाले थे और बचपन के दोस्त थे। बताया जाता है कि जब एक किशोर डूबने लगा तो अन्य तीनों उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़े, लेकिन वे भी डूब गए। तीन किशोरों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक किशोर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
सोमवार को चारों किशोरों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए निकाला गया। समेली के चकला मौला नगर से निकली शव यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ। लोग रो-रोकर बुरा हाल थे। चारों किशोरों का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया।
इस हादसे ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है। लोग इस घटना पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और इस बात पर अफसोस जता रहे हैं कि कैसे चार दोस्तों की एक साथ मौत हो गई।