“बिजनेस टायकून रतन टाटा की तबीयत बिगड़ी, खुद साझा की सेहत की जानकारी”

Business News: बिजनेस टाइकून और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन नवल टाटा मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती है. रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच रतन टाटा को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, रात में रतन टाटा का ब्लड प्रेशर एकदम से बहुत कम हो गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत आईसीयू में ले जाया गया. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शारुख अस्पी गोलवाला की देखरेख में रतन टाटा का इलाज जारी है।
रतन टाटा ने दी अपनी तबीयत के बारे में जानकारी
रतन टाटा ने अपना एक बयान जारी करते हुए अपनी तबीयत के बारे में लोगों को खबर भी दी. अपने बयान में रतन टाटा ने बताया कि “मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों के बारे में जानता हूं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण मेडिकल चेक अप करवा रहा हूं. चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता गलत सूचना फैलाने से बचे.”