हार्डकोक भट्ठा में दर्दनाक मौत, भड़का हंगामा

धनबाद: राजगंज थाना क्षेत्र के हीरक रोड पर स्थित सीताराम हार्डकोक भट्ठा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे भट्ठा में काम कर रहे सहायक मिस्त्री मानिक बेसरा (45) की मशीन से गिरने से मौत हो गई। मृतक गिरिडीह जिले के खुखरा थाना क्षेत्र के मंदनाडीह गांव का रहने वाला था।
घटना की सूचना मिलते ही भट्ठा प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय मुखिया और राजगंज पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि, पंचायत समिति सदस्य, झामुमो नेता और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। जेबीकेएसएस और आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी और पत्नी को पेंशन देने की मांग की।
लंबी वार्ता के बाद भट्ठा प्रबंधन मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और दाह-संस्कार के लिए एक लाख रुपये देने पर सहमत हुआ। प्रबंधन ने रात में मृतक की पत्नी को 10 लाख रुपये का चेक दिया और एक लाख रुपये नकद दिए। साथ ही, एक परिजन को नौकरी देने और पत्नी को पेंशन देने का आश्वासन दिया।
यह हादसा एक बार फिर भट्ठों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। मजदूरों की मांग है कि भट्ठों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।