Entertainment News: “Singham Again ट्रेलर की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, Ajay Devgn के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी – इस तारीख को होगा धमाका!”

Singham Again Trailer Release Date: जय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) को लेकर काफी बज है. ये फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के लिए फैंस बेसब्र हो रहे हैं. इसी बीच अजय देवगन ने अपनी इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं. आइए जानते हैं कि अजय देवगन की इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज किया जाएगा
‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर कब हो रिलीज़ ?
जय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘सिंबा’, ‘सूर्यवंशी’ की झलकियां नजर आ रही हैं. इसके बैकग्राउंड में रोहित शेट्टी की आवाज में सुनाई देता है, ‘हमने शुरुआत की, आपने हौसला बढ़ाया. हमने दिल से मेहनत की, आपने गले से लगाया. जब सब डरे हुए थे, तब आपने ही साथ निभाया. हमारे इस यूनिवर्स को आपने ही परिवार बनाया है और त्योहार तो परिवार के साथ ही मनाया जाता है तो मिलते हैं इस दिवाली पर.’ इसमें बताया गया है कि फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर 7 अक्टूबर यानी सोमवार को रिलीज किया जाएगा. अजय देवगन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, ‘त्योहार तो परिवार के साथ ही मनाया जाता है तो मिलते हैं इस दिवाली पर. सिंघम अगेन.’