Entertainment News: श्रद्धा कपूर की रैंप वॉक पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल !

454174047_479108114860380_4981718920353874431_n

Shraddha Kapoor TROLLED: श्रद्धा कपूर ने हाल ही में फैशन शो में हिस्सा लिया। जहां वो एक खूबसूरत लहंगे में रैप वॉक करती दिखाई दी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग देखने के बाद एक्ट्रेस को उनकी वॉक के लिए ट्रोल कर रहे हैं और जमकर सुना रहे हैं।

क्यों ट्रोल हो रही हैं श्रद्धा कपूर ?

इस बात में कोई शक नहीं है कि आशिकी2 गर्ल इस लहंगे में बेहद सुंदर और प्यारी लग रही थीं, लेकिन रैंप पर उनकी वॉक ने लोगों को निराश किया है, क्योंकि वो वॉक करते हुए इस भारी भरकम लहंगे में बहुत असहज दिखाई दे रही हैं। इसी वजह से रेडिट पर एक यूजर ने उनका वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘श्रद्धा कपूर न तो एक्टिंग कर सकती हैं और न ही रैंप वॉक कर सकती हैं। न ही उनमें कोई औरा है।

वी़डियो पर यूजर्स कर रहे कमेंट

श्रद्धा कपूर के वायरल वी़डियो पर भी लोग जमकर कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इसपे चला नहीं ही जा रहा’, दूसरे ने बोला, ‘चलने में संघर्ष’, तीसरे ने कहा, ‘ये कैसे चल रही है’, चौथे ने बोला, ‘उसकी वॉक इंप्रेसिव नहीं है, हालांकि वो क्यूट लग रही है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भयानक वॉक!!’ एक अन्य ने बोला, ‘रहने दो बहन न तुमसे एक्टिंग होगी न वॉक..तुम सिर्फ लुक्स की वजह से मशहूर हो और कुछ नहीं।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों