Bigg Boss 18: “Bigg Boss 18 के प्रीमियर से पहले इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा शो, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट- ‘सॉरी…'”

Bigg Boss 18 Nia Sharma: बिग बॉस 18 का आज यानी 6 अक्टूबर को ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। शो में 18 कंटेस्टेट्स नजर आएंगे। वहीं कई कंटेस्टेट्स के नाम सामने भी आ चुकी है । वहीं अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने शो के शुरू होने से पहले ही किनारा कर लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस से माफी भी मांगी है। जी हां हम बात कर रहे हैं कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में सबसे पहली एक्ट्रेस निया शर्मा की। निया शो में पार्टिसिपेट नहीं करने वाली हैं। वहीं आपको बताते हैं आखिर शो से अलग होने की क्या वजह है।
बिग बॉस 18 का हिंसा नहीं
निया शर्मा का नाम बिग बॉस 18 की पहली कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आया था। वहीं इस नाम को खतरों के खिलाड़ी के ग्रैंड फिनाले पर रोहित शेट्टी ने भी कंफर्म किया था। अब उनके फैंस को झटका लगा है। निया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर बताया है कि वह अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताई सचाई
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर लिखा, ‘सॉरी! मैं शो का हिस्सा नहीं हूं। लेकिन मुझे फैंस से इतना प्यार मिला है उसके लिए सभी का धन्यवाद। मुझे आज रियलाइज हुआ है कि मैंनें 14 साल में बहुत कुछ कमाया है। इस समय मुझे जो भी हाइप और अटेंशन मिली उसे मैंने काफी एन्जॉय भी किया। आप सभी मुझे ऐसे ही सपोर्ट करते रहें।’