Entertainment News: “तलाक के बाद क्या उर्मिला मातोंडकर करेंगी बॉलीवुड में वापसी?”

356406411_569979471746971_2152086092106365624_n (1)

Urmila Matondkar files for divorce from Mohsin Akhtar Mir: बॉलीवुड की जानीमानी अदाकारा उर्मिला मातोंडकर अचानक ही  खबरों में आ गई हैं। शादी के बाद उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड से जैसे गायब ही हो गई थीं। शादी के 8 साल बाद उर्मिला मातोंडकर ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है। खबर है कि उर्मिला मातोंडकर की पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है जिसके चलते उन्होंने तलाक लेने का फैसला किया है। कुछ समय पहले ही उर्मिला मातोंडकर और उनके पति  मोहसिन अख्तर मीर ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। इस खबर ने उर्मिला मातोंडकर के फैंस को सकते में डाल दिया है। लोग समझने की कोशिश कर रहे हैं कि शादी के 8 साल बाद ऐसा भी क्या हो गया जो उर्मिला मातोंडकर को अपनी शादी ही तोड़ने की नौबत आ गई। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उर्मिला मातोंडकर से जुड़े 5 बड़े अपडेट देने वाले हैं।

क्यों ले रहे तलाक?

जब किसी सेलेब्स की तलाक की खबर आती है तो इससे पहले उनके अनबन की खबरें आने लगती हैं। लेकिन मीर और उर्मिला के तलाक की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। जी हां, एक्ट्रेस की इससे पहले कोई ऐसी खबर नहीं आई जिससे पता चले कि उनकी मैरिड लाइफ में कोई दिक्कत आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उर्मिला अब अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं ऐसे में वो तलाक ले रही हैं। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बस खबरें हैं कि उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी है।

उर्मिला का लास्ट पोस्ट से मिली हिंट !

इसी बीच उर्मिला मातोंडकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है जिस पर लिखा है कि मैं बड़े पर्दे या ओटीटी पर वापस आने की चाहत महसूस कर सकती हूं।” इस लाइन को पढ़ कहीं न कहीं लग रहा है कि अब 50 साल की एक्ट्रेस अपने 40 साल के पति को तलाक दे अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस करना चाहती हैं।

उर्मिला मातोंडकर का होगा करियर पर फोकस

शादी के बाद उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति में भी कदम जमाने की कोशिश की थी। हालांकि चुनाव हार जाने के बाद उर्मिला मातोंडकर ने जारनीति से भी दूरी बना ली। खबर है कि उर्मिला मातोंडकर अब अपने बॉलीवुड करियर पर फिर से फोकस करने वाली हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों