Entertainment News: बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ की दहाड़ मार रही ‘स्त्री 2’, अब ‘देवरा’ से मुकाबले की तैयारी

Stree 2: अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को रिलीज हुए 40 दिनों से भी ज्यादा समय हो चुका है लेकिन फिर भी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म है कि झुकने को तैयार ही नहीं है।
Stree 2 Box office Collection Day 40: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। यह 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इसने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को कमाई के मामले में धूल चटा दी है। रिलीज के इतने दिन बाद भी यह सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाई हुई है। यह फिल्म अपने छठे सप्ताह में है। हालांकि, आज फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। चलिए जानते हैं ‘स्त्री 2’ ने 40वें दिन कितनी कमाई की।
‘स्त्री 2’ ने 40वें दिन एक करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की। वहीं, अब फिल्म का कुल कलेक्शन 578.9 करोड़ रुपये हो चुका है। ‘स्त्री 2’ को टक्कर देने के लिए हाल के दिनों में कोई बड़ी रिलीज नहीं हुई है। करीना कपूर खान अभिनीत फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ साथ ही ‘तुम्बाड’ भी री-रिलीज हुई है। हालांकि, दोनों ही फिल्मों से ‘स्त्री 2’ की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है।
पार किया 600 करोड़ काआंकड़ा
फिल्म ने अपने छठे हफ्ते में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए शाह रुख खान की जवान को पीछे छोड़ दिया है। इस तरह फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है। बीते दिनों BOGO ऑफर और सिनेमा डे पर 99 रुपये में मिलने वाले टिकट से भी इसे काफी ज्यादा फायदा मिला। पब्लिक करीना कपूर की बकिंघम मर्डर्स और रि रिलीज तुम्बाड को छोड़कर स्त्री 2 देखने आ रहे हैं। ये चंदेरी का क्रेज ही है जो लोगों में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की स्त्री 2 ने वर्ल्ड वाइड 847.66 करोड़ के पार जा चुकी है। स्त्री 2′ ने अपने छठे सोमवार (40वें दिन) को देश में 1.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अर्ली ट्रेंड के हिसाब से फिल्म ने अबतक 0.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, इसी के साथ आप इस की कुल कमाई 605.72 करोड़
स्त्री 2 के सामने आई चुनोती
फिल्म के पास जबरदस्त कमाई करने के लिए अब केवल तीन दिन हैं क्योंकि 27 सितंबर को जूनियर NTR, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की ‘देवरा’ रिलीज हो रही है। ये स्त्री 2 की कमाई पर थोड़ा असर डाल सकती है। अब देखे होगा की क्या देवरा स्त्री 2 की कमाई में कोई रुकावट लेने में कामयाब होगी या नहीं ।