J&K NEWS: भाजपा ने बोला कांग्रेस पर हमला; कांग्रेस के विचारों की पाकिस्तान से तुलना, क्यों हो रही पाक रक्षामंत्री के बयान की तुलना
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठनबंधन पर हमला बोला है। दरअसल ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अनुच्छेद 370 के बहाली के मुद्दे पर पाकिस्तान कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के साथ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस बयान को लेकर भारत में सियासत गरमा गई है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 को लेकर बयानबाजी की है, जिसको लेकर सियासत गरमा गई है। आसिफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली पर पाकिस्तान, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है। भाजपा ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर हमला बोला है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पाकिस्तान के जियो न्यूज पर हामिद मीर की कैपिटल टॉक पर पाक रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पहुंचे थे। जहां यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली पर पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एकमत हैं। उन्होंने कहा कि बिल्कुल, यहां तक कि हमारी मांग भी यही है। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल करने के मुद्दे पर पाकिस्तान उनके साथ है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर कांग्रेस-एनसी गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आता है, तो अनुच्छेद 370 वापस आ सकता है। आसिफ ने जियो न्यूज को बताया कि इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला ने अपनी पार्टी के रुख को दोहराते हुए कहा था कि अगर गठबंधन सत्ता में आया तो निश्चित रूप से विशेष दर्जा बहाल करने का प्रयास करेगा।
भाजपा ने कांग्रेस-एनसी पर बोला हमला
पाक रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा ने इसे (अनुच्छेद 370) हटाने में कितने साल लगाए? हम इसे बहाल भी करेंगे। यह (अनुच्छेद 370) जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिल की धड़कन है। अनुच्छेद 370 और 35ए को बहाल किया जाएगा। ख्वाजा आसिफ के इस बयान पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा है कि पाकिस्तान, एक आतंकवादी देश, कश्मीर पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के रुख का समर्थन करता है। ऐसा कैसे है कि पन्नू (गुरपतवंत पन्नू) से लेकर पाकिस्तान तक, राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस, हमेशा भारत के हितों के विरोधी लोगों के पक्ष में दिखाई देती है।