जयपुर हेरिटेज को जल्द मिल सकता है नया मेयर, मुनेश गुर्जर का निलंबन बिना चालान के संभव

जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते उनकी कुर्सी अब खतरे में है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेयर मुनेश गुर्जर का निलंबन बिना एसीबी चालान के भी संभव है। उन्होंने बताया कि महाधिवक्ता की राय ले ली गई है और जल्द ही कार्यवाहक मेयर की घोषणा हो सकती है।
हाई कोर्ट ने एसीबी को दो हफ्ते के भीतर चालान पेश करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद सुनवाई होगी। भ्रष्टाचार के मामले में पहले से अभियोजन स्वीकृति दी जा चुकी है, और मुनेश के पति सुशील गुर्जर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।