टिकट देना पार्टी आलाकमान के हाथ में: विधायक राजेंद्र सिंह जून का राजेश जून पर जवाबी हमला

बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे राजेश जून पर विधायक राजेंद्र सिंह जून ने हमला किया है। बहादुरगढ़ से तीन बार विधायक रह चुके राजेंद्र सिंह जून को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है।
राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि पार्टी कभी भी पहले से यह नहीं कहती कि टिकट किसी का तय है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजेश जून लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए यह दावा कर रहे हैं कि उनके साथ धोखा हुआ है। टिकट देने का निर्णय पार्टी आलाकमान के हाथ में है। राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उनकी साफ छवि और मेहनत को देखते हुए एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है, और वे इस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस की टिकट मिलने के बाद बहादुरगढ़ पहुंचे राजेंद्र सिंह जून का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।
राजेंद्र सिंह जून का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं होने के बावजूद उन्होंने बहादुरगढ़ क्षेत्र में विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल की भाजपा सरकार के दौरान बहादुरगढ़ में कोई महत्वपूर्ण विकास कार्य नहीं हुआ, लेकिन अब कांग्रेस की सरकार बनने वाली है। कांग्रेस सरकार के गठन के बाद बहादुरगढ़ में फिर से विकास कार्यों की झड़ी लगने की उम्मीद है।
कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह जून, जो बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं और उनके पिता सूरजमल भी इसी क्षेत्र से विधायक रहे हैं, अब अपने पांचवे चुनाव में हैं। टिकट नहीं मिलने के कारण कांग्रेस नेता राजेश जून ने पार्टी छोड़कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं। अब यह देखना होगा कि राजेंद्र सिंह जून को कितना समर्थन मिलता है।