विरोध प्रदर्शन में जाम में फंसे हाईकोर्ट जज, कोर्ट ने तलब किए पुलिस अधिकारी, जारी किए कड़े निर्देश

रांची: 23 अगस्त को रांची में युवा आक्रोश रैली के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई, जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ हाईकोर्ट के जज भी जाम में फंस गए। इस घटना के बाद, जज ने स्वतः संज्ञान लेते हुए डीसी, एसएसपी और ट्रैफिक एसपी को कोर्ट में तलब किया और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। डीजीपी को भी इस मामले में एसओपी जारी करने का आदेश मिला है।
जाम में घंटों फंसे लोग, जज ने लिया संज्ञान
23 अगस्त को मोरहाबादी मैदान में आयोजित आक्रोश रैली के कारण रांची में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई थी, जिसमें हाईकोर्ट के जज एसके द्विवेदी भी फंस गए थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों को तलब कर जवाब मांगा और कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।
डीजीपी को जारी करना होगा एसओपी
हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए डीजीपी जल्द ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी करें। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।