विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज कांग्रेस ज्वॉइन कर सकते हैं, चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज

क्या ये ओलंपिक चैंपियन 2024 के चुनावी मैदान में उतरेंगे?
हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। इस मौके पर नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से जारी एक संदेश में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में बड़ी हस्तियां पार्टी में शामिल होंगी, जिसमें पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल भी शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट विधानसभा चुनाव लड़ेंगी और उनके लिए जींद के जुलाना या दादरी सीट पर टिकट तय किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, विनेश 11 सितंबर को नामांकन करेंगी। वहीं, बजरंग पुनिया को उनके प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है और वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। दरअसल, बजरंग झज्जर की बादली सीट की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट काटने से इनकार कर दिया।