JHARKHAND NEWS: तीन राज्यों के बीच सफर होगा आसान, झारखंड को वन्दे भारत की सौगात

एक वंदे भारत ट्रेन टाटानगर से बिहार के पटना, दूसरी टाटानगर से ओडिशा के बरहमपुर और तीसरी देवघर से उत्तर प्रदेश के बनारस के लिए चलेगी। ऐसे में यात्रियों को इन तीन राज्यों में आने-जाने में आसानी होगी।



टाटानगर समेत झारखंड को तीन वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलेगी। इनमें से दो वंदे भारत टाटानगर से पटना व बरहमपुर के लिए खुलेंगी, जबकि देवघर से बनारस के लिए एक वंदे भारत ट्रेन शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को तीनों ट्रेनों का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि पीएम के आगमन की आधिकारिक सूचना नहीं आई है। बुधवार को दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने टाटानगर स्टेशन पर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टाटानगर स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन परिचालन की तैयारी कर ली गई है।

3 राज्यों में आना-जाना होगा आसान

जानकारी के मुताबिक, एक वंदे भारत ट्रेन टाटानगर से बिहार के पटना, दूसरी टाटानगर से ओडिशा के बरहमपुर और तीसरी देवघर से उत्तर प्रदेश के बनारस के लिए चलेगी। ऐसे में यात्रियों को इन तीन राज्यों में आने-जाने में आसानी होगी। रेल जीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित कार्यक्रम के तहत बर्मामाइंस गेट, ओवरब्रिज, स्टेशन मेन रोड, वाशिंग लाइन, मकदमपुर, वॉल्व लाइन, स्टेशन पर पांचों प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज से लेकर यार्ड एवं आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही ड्रोन से तैयार फुटेज के माध्यम स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था जांची, ताकि स्टेशन से यार्ड तक दोनों छोर पर सुरक्षा घेरा तैयार हो सके।

प्लेटफॉर्म 1 और तीन से रवाना होंगी ट्रेनें

जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो से भी रेल जीएम एके मिश्रा ने स्टेशन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम व वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन समय और प्लेटफॉर्म चिह्नित करने पर विचार किया। जानकारी के अनुसार, स्टेशन पर दोनों वंदे भारत ट्रेन को एक व तीन नंबर प्लेटफॉर्म से झंडी दिखाने की योजना बनी है। पहले बरहमपुर वंदे भारत खुलेगी, इसके बाद पटना की ट्रेन को सिग्नल मिलेगा।

टाटानगर स्टेशन पर बनेंगे तीन नए प्लेटफॉर्म

रेल जीएम ने बताया कि टाटानगर स्टेशन पुनर्विकास का काम जल्द शुरू होगा। बर्मामाइंस गेट की ओर से तीन प्लेटफॉर्म बढ़ाने की योजना है। अभी टाटानगर में पांच प्लेटफॉर्म हैं, जो स्टेशन पुनर्विकास में बढ़कर आठ हो जाएंगे। इसके लिए यार्ड की तीन लाइन को सरेंडर किया जाएगा। प्लेटफार्म बढ़ने से यात्री ट्रेनों का आवागमन सुगम होगा। निरीक्षण में चक्रधरपुर के डीआरएम एजे राठौर और आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पीएस कुट्टी के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी भी थे। यात्री सुविधा संसाधनों की जांच के साथ रेल जीएम ने आदित्यपुर स्टेशन कार्य और थर्ड लाइन के कार्यों की जानकारी ली। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसएसपी किशोर कौशल व धालभूम अनुमंडलाधिकारी पारुल सिंह ने भी स्टेशन का निरीक्षण किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *