देवरिया जनपद के उसरी मदैन के सर्व सम्मानित और अनमोल धरोहर रवि प्रताप सिंह का आज निधन कल होगा अंतिम संस्कार

IMG-20250730-WA0064

देवरिया जनपद के उसरी मदैन के सर्व सम्मानित और अनमोल धरोहर रवि प्रताप सिंह का आज निधन कल होगा अंतिम संस्कार
==============

आनंद पब्लिक (मंडल प्रभारी अरविंद सिंह)
देवरिया जनपद के गौरी बाजार क्षेत्र में उसरी मदैना की शेर वह समाज के रखवाले रवि प्रताप सिंह का निधन आज सुबह 3:30 बजे के आसपास हो गया जो समाज और जनहित के संरक्षक और रखवाला हुआ करते थे वह गौरी बाजार विकासखंड के उसरी मदैन के ग्राम प्रधान पद पर कई बार रह चुके हैं और किसान इंटरमीडिएट कॉलेज बर्दगुनिया के प्रधानाचार्य व प्रिंसिपल भी रह चुके हैं और गरीबों के हर सुख दुख में शामिल हुआ करते थे मानो भगवान ने उन्हें समाज हित की सेवा करने के लिए भेजा हो उसके साथ-साथ बच्चों के खेलकूद और स्वास्थ्य के प्रति समाज के हर गली यारों में हमेशा प्रयत्न किया करते थे उनकी गाथा जितना भी कहा जाए उतना ही काम है क्योंकि वह अपने लिए नहीं समाज के हर गरीब दूर-डी-इन लोगों के लिए वह मसीहा थे आज उनका इस समाज से चले जाना हर समाज नागरिकों की रीड की हड्डी टूट जाने के बराबर हो गई है समाज की जनता उनकी किए हुए कार्यों को मन में सोच करके निराधार आंसू बहने लगे तथा दरवाजे पर इतनी भीड़ लगी कि मानो कोई अपना इस दुनिया से चल बसा इनका इस दुनिया में ना रहना इस समाज के लोग शोक में डूबे हैं उनके मृतक आर्थिक शरीर को बड़हलगंज मुक्ति धाम के लिए कल 10:00 बजे प्रस्थान किया गया तथा सभी सम्मानित नेता व राजनेता बड़हलगंज मुक्तिधाम पहुंचकर उनके आत्मा के शांति के लिए शोक प्रकट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *