Bihar Crime: रंगदारी न देने पर यूपी के व्यक्ति की नक्सली स्टाइल में हत्या, इलाके में फैली दहशत

खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। जीपीएस नामक ईंट भट्ठा पर कार्यरत एक मजदूर की नक्सली तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के जेरा मौरावां निवासी शंकर लाल (61) के रूप में की गई है, जो काफी समय से उक्त भट्ठा पर मजदूरी कर रहे थे।
एक लाख की रंगदारी बनी मौत की वजह
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक मजदूर से एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी, जिसे अज्ञात अपराधियों ने नक्सली बनकर अंजाम दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो अपराधियों ने स्वयं को नक्सली बताकर रंगदारी की मांग की थी। रकम न मिलने पर सोते समय शंकर लाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हिरासत में लिए गए दो संदिग्ध
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया। गंगौर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों के पास से कुछ आपत्तिजनक पर्चे, हथियार और गोलियां बरामद की गई हैं। फिलहाल मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल
घटना के बाद से स्थानीय लोग काफी दहशत में हैं। नक्सली के नाम पर रंगदारी की यह वारदात लोगों के मन में असुरक्षा की भावना बढ़ा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो मजदूरों और आम नागरिकों का काम करना दूभर हो जाएगा।
वहीं, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश हो सकती है, जिसमें नक्सली नाम का इस्तेमाल कर रंगदारी के जरिए मजदूरों को डराया जा रहा है। पुलिस गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह वास्तव में नक्सली गतिविधि थी या अपराधियों द्वारा डराने-धमकाने की रणनीति।