Baba Bageshwar: ‘हिंदू राष्ट्र बनाना मेरा लक्ष्य, किसी पार्टी से नहीं जुड़ा’ – बागेश्वर धाम के बाबा का बड़ा बयान

Baba Bageshwar: ‘हिंदू राष्ट्र बनाना मेरा लक्ष्य, किसी पार्टी से नहीं जुड़ा’ – बागेश्वर धाम के बाबा का बड़ा बयान

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गोपालगंज में हैं। बाबा भोरे प्रखंड के रामनगर गांव स्थित पांच दिवसीय हनुमंत कथा में आए हैं। गुरुवार देर शाम उन्होंने हनुमंच कथा का वाचन किया। बाबा ने कथा की शुरुआत में ही कहा कि जब बिहार में आने का कार्यक्रम बनता है तब कुछ लोगों के पेट में दर्द होने लगता है और लोग अनाप-शनाप करने लगते है। मैं सबको बता दूं कि मैं किसी पार्टी का नहीं हूं। मेरे एक ही उद्देश्य है कि भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है और सबको सीताराम का भक्त बनाना है।

भगवान के किये पर सवाल उठाना मूर्खता है
बागेश्वर महाराज ने कहा कि बिहार से ही सबसे पहले हिन्दू राष्ट्र बनाने की आवाज उठेगी और यह कार्य पूर्ण होगा। भगवान जो भी करते है अच्छे के लिए करते है। भगवान के किये पर सवाल उठाना मूर्खता है। भगवान के किये पर खुश होना चाहिए। आप गुरु के द्वारा दिए गए ज्ञान के दीपक को पकड़ कर आगे बढ़ते रहे, आपका कल्याण अवश्य होगा।

बिहार में घर बना कर बस जाऊंगा
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में कुछ लोग हमें गाली दे रहे है तो मै उनको बता दूं कि आप जितना गाली दीजिएगा मैं उतना ही बिहार में कथा करते रहूंगा। ज्यादा गाली दीजिएगा तो मैं बिहार में घर बना कर बस जाऊंगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस कथा में देश के कोने कोने से लोग पधार रहे हैं। बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यूपी के कुशीनगर से सड़क मार्ग से संध्या के लगभग पांच बजे मठ पर आये जहां मठ के महंत हेमकांत जी महाराज व अन्य संतजनों के द्वारा बागेश्वर बाबा का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद इस अवसर पर देश की प्रख्यात महिला चिकित्सक व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डा शांति राय व मुख्य यजमान अजय राय द्वारा आरती की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *