सैफ अली खान हमले में चाकू का तीसरा टुकड़ा बरामद, बांद्रा तालाब के पास मिला

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर में हुए जानलेवा चाकू हमले के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अब हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा भी बरामद किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले के बाद आरोपी ने चाकू का हैंडल बांद्रा रेलवे स्टेशन जाते समय झील के पास फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने 22 जनवरी को ढूंढ लिया।
पुलिस ने इस मामले में कई अहम सबूत इकट्ठा किए हैं, जिनमें आरोपी के फिंगरप्रिंट, उसकी टोपी, खून से सने कपड़े, एक मोबाइल फोन, ईयरफोन और चाकू के दो टुकड़े शामिल हैं। अब चाकू का तीसरा हिस्सा भी मिल चुका है। पुलिस जांच में यह सामने आया कि हमले के दौरान चाकू टूट गया था।
एक हिस्सा सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में फंसा था, जबकि दूसरा हिस्सा उनके घर से बरामद हुआ था। तीसरा हिस्सा पहले गायब था, लेकिन अब यह पुलिस के हाथ लग चुका है।सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि आरोपी हमले के बाद सुबह करीब साढ़े सात बजे बांद्रा स्टेशन की ओर जाते हुए दिखाई दिया था। पुलिस अब मामले की पूरी जांच कर रही है और क्राइम सीन को फिर से रिक्रिएट करने की योजना बना रही है ताकि हमले के समय और आरोपी की भूमिका को और स्पष्ट किया जा सके।सैफ अली खान इस हमले के बाद लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उनकी सर्जरी हुई थी। लगभग पांच दिन बाद सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वे घर लौट आए हैं। अब उनकी तबियत में सुधार हो रहा है।