बहन के देवर से शादी नहीं तो जान दूंगी… बदायूं की लड़की ने शोले के वीरू जैसा हंगामा किया, पुलिस ने पानी की टंकी से बचाया
बदायूं जिले में मूसाझाग थाना क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव में एक लड़की पानी की टंकी पर चढ़ गई और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। बताया जा रहा है कि लड़की बहन के देवर के साथ शादी न होने से निराश होकर यह कदम उठाई थी और शोले मूवी के वीरू की तरह नीचे कूदकर जान देने की धमकियां देने लगी।
मौके पर पहुंची पुलिस और भारी भीड़ ने लड़की को समझाने के प्रयास शुरू किए। प्लानिंग करके पुलिस और गांव के लोगों ने उसका ध्यान भटकाया और मौका पाकर पुलिस और कुछ ग्रामीण टंकी के ऊपर चढ़ गए और लड़की को पकड़कर नीचे उतार लिया गया। इसके बाद उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि लड़की तकरीबन एक घंटे तक जान देने की धमकियां देती रही और इस घटना ने ‘शोले’ मूवी के वीरू की कहानी को ताजा कर दिया।