बहन के देवर से शादी नहीं तो जान दूंगी… बदायूं की लड़की ने शोले के वीरू जैसा हंगामा किया, पुलिस ने पानी की टंकी से बचाया

Mau: In the love affair Aashiq gave up his life by jumping from a water tank  मऊ : प्रेम प्रसंग में सिरफिरे आशिक ने पानी की टंकी से कूदकर दी जान,  Uttar-pradesh

 

बदायूं जिले में मूसाझाग थाना क्षेत्र के सराय पिपरिया गांव में एक लड़की पानी की टंकी पर चढ़ गई और हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। बताया जा रहा है कि लड़की बहन के देवर के साथ शादी न होने से निराश होकर यह कदम उठाई थी और शोले मूवी के वीरू की तरह नीचे कूदकर जान देने की धमकियां देने लगी।

 

मौके पर पहुंची पुलिस और भारी भीड़ ने लड़की को समझाने के प्रयास शुरू किए। प्लानिंग करके पुलिस और गांव के लोगों ने उसका ध्यान भटकाया और मौका पाकर पुलिस और कुछ ग्रामीण टंकी के ऊपर चढ़ गए और लड़की को पकड़कर नीचे उतार लिया गया। इसके बाद उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि लड़की तकरीबन एक घंटे तक जान देने की धमकियां देती रही और इस घटना ने ‘शोले’ मूवी के वीरू की कहानी को ताजा कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों