महाकुंभ 2025 में प्रयागराज आने-जाने के लिए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं

महाकुंभ 2025: महाकुंभ के दौरान रेलवे ने श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। न केवल आने बल्कि लौटने के लिए भी स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। उत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज महाकुंभ से वापसी करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की है, जो प्रयाग और फाफामऊ से लखनऊ, अयोध्या और जौनपुर के लिए संचालित होंगी।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने जानकारी दी कि मंगलवार को 04223 प्रयाग जंक्शन से अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन सुबह 11:55 बजे चलेगी और शाम 5:10 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
इसी तरह, 04271 फाफामऊ-जौनपुर स्पेशल ट्रेन दोपहर 1:00 बजे फाफामऊ स्टेशन से प्रस्थान करेगी और शाम 4:20 बजे जौनपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसके अलावा, 04293 प्रयाग जंक्शन-लखनऊ स्पेशल ट्रेन रात 8:20 बजे प्रयाग जंक्शन से चलकर रात 2:00 बजे लखनऊ चारबाग पहुंचेगी।
04229 प्रयाग जंक्शन-अयोध्या कैंट स्पेशल ट्रेन रात 9:10 बजे प्रयाग जंक्शन से चलेगी और रात 1:55 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ये विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं, जिससे उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके।