Delhi: कांग्रेस ने दी दूसरी गारंटी, हर दिल्लीवासी को मिलेगा 25 लाख का बीमा

New Delhi, Aug 04 (ANI): Congress leader Rahul Gandhi along with party president Mallikarjun Kharge addresses the media after the Supreme Court gave an interim order to stay for his conviction in a defamation case over 'Modi' surname remarks, in New Delhi on Friday. (ANI Photo/Mohd Zakir)
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘स्वास्थ्य बीमा योजना’ की गारंटी दी है। उन्होंने कहा अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर दिल्लीवासी को 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
कहा कि इस योजना का नाम ‘जीवन रक्षा’ रहेगा। गहलोत ने कहा, हमने राजस्थान में भी जन स्वास्थ्य को खास प्राथमिकता दी है। हर तरह का इलाज वहां फ्री है और खर्च का वहन सरकार करती है।
गहलोत के साथ प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, दिल्ली की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. किरण वालिया व पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ सहित अन्य नेता भी रहे मौजूद।
गहलोत ने कहा, दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना लगातार बढ़ती जा रही है, लोग यहां की आम आदमी पार्टी सरकार से बहुत परेशान है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस इस बार आप के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। न पहले न बाद में। कांग्रेस बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रही है, निश्चित तौर पर सरकार भी बनाएगी।