पुनीत केस में बड़ा खुलासा: मनिका को थी मौत की आशंका, बातचीत के बाद उठाया यह कदम

बेकरी मालिक पुनीत खुराना की खुदकुशी मामले में पुलिस की जांच बढ़ने के साथ ही नई-नई बातें सामने आ रही हैं। अब पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच रात 3 बजे जब बात हुई तो उसकी ऑडियो रिकार्डिंग पत्नी मनिका पाहवा ने रिश्तेदारों को भेजी थी। शुरू में मनिका को लगा नहीं था कि पुनीत खुदकुशी कर लेगा। बातचीत के बाद उसे लगा कि कहीं पुनीत खुदकुशी न कर ले। इस कारण उसने वीडियो पुनीत के रिश्तेदारों को भेजी थी।मॉडल टाउन क्षेत्र में बेकरी मालिक पुनीत खुराना की खुदकुशी मामले में पुनीत ने पहले जो वीडियो बनाया उसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें नई बातें सामने आई हैं। वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी मनिका पहावा के बयान दर्ज किए हैं। इसके अलावा पत्नी के कुछ परिचितों के भी बयान दर्ज किए हैं। दूसरी तरफ पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि फांसी लगने से ही बेकरी मालिक पुनीत की मौत हुई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले का एक नया सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पुनीत और उनकी पत्नी मनिका पाहवा के बीच तीखी बहस दिखाई दे रही है। खुराना और उनकी पत्नी दोनों एक कमरे में आमने-सामने बैठे दिखाई दे रहे हैं जिसमें दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के दौरान तनाव साफ देखा जा सकता है।जैसे-जैसे बहस बढ़ती जाती है, पत्नी मनिका पाहवा कठोर शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दावा करती है कि इस प्रक्रिया में उसकी खुद की जिंदगी बर्बाद हो गई है। उसके बाद वह उसे धमकी देती है और दावा करती है कि उसके पास उसके रिश्तेदारों के फोन नंबर और पते हैं… वह उन्हें सब कुछ बता देगी कि क्या हो रहा है।