रायपुर: नाबालिग चोर के पास से मिली हथौड़ी और चाकू, आठ बाइक बरामद

रात के गश्त में पकड़ा नाबालिग, पुलिस के हत्थे चढ़ी चोरी की आठ बाइक
रायपुर में मंदिर हसौद थाना पुलिस ने एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने रात के गश्त के दौरान संदिग्ध हालात में घूमते हुए एक नाबालिग को रोका। जब उसे रोकने की कोशिश की गई, तो वह भागने लगा। पुलिस की मुस्तैदी से उसे पकड़ लिया गया। तलाशी में उसके पास से हथौड़ी और चाकू बरामद हुआ, जिससे उसके इरादों पर शक और गहरा गया।
पूछताछ में नाबालिग ने चौकाने वाली जानकारी दी। उसने बताया कि उसने हाल ही में मंदिर हसौद थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी की थी। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो उसने कुल आठ बाइकों की चोरी की बात कबूल की। इनमें से चार बाइक की चोरी के मामले मंदिर हसौद, पंडरी और देवेंद्र नगर थानों में पहले से दर्ज थे।
पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर सभी चोरी की गई बाइकों को बरामद कर लिया। यह सफलता पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है, जिससे न केवल एक शातिर चोर पकड़ा गया, बल्कि कई चोरी के मामलों का भी पर्दाफाश हुआ है।