Sultanpur News : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, मां-बेटा की मौत,तीन गंभीर

Sultanpur News : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार पलटी, मां-बेटा की मौत,तीन गंभीर

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार पलटी

सुल्तानपुर जिले में दोस्तपुर में राजस्थान बाला जी दर्शन कर  कार से घर लौट रहे पांच लोग बुधवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल मां बेटे की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई| तीन घायलों को अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

बुधवार रात थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसैसिंह पुर अंडर पास के पास सिक्सलेन पर 142 किलो मीटर पर गोवंशीय पशु से टकराई कार हाईवे पर छह बार पलट गई। कार में बैठे सर्वेश बर्मा (38), उनकी पत्नी गीता (35), पुत्र युग (05) के अलावा संजू (32) और शैलेश प्रजापति (36) बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर यूपीडा गस्ती दल ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया, जहां डाक्टर ने गीता देवी व युग को मृतक घोषित कर दिया। संजू प्रजापति, शैलैश प्रजापति व सर्वेश वर्मा को मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने बताया कि मामला देर रात का है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

रफ्तार तेज होने के कारण वह पलटते हुए गाजीपुर-लखनऊ लेन पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे यूपीडा गश्ती दल के सहायक सुरक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ पांडेय, ईगल पेट्रोलिंग दस्ते व एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने गीता देवी व युग को मृत घोषित कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों