Laughter Chefs 2 Updates: “Laughter Chefs 2 का नया सीजन शुरू, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर मची हलचल!”

Laughter Chefs 2 Updates: पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स को ऑडियंस का खूब प्यार मिला था। सेलेब्स को टीवी पर कुकिंग करता देख दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब इस शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इसका सीजन 2 भी जल्द शुरू होने वाला है। शो की होस्ट भारती सिंह ने इसे पहले ही कन्फर्म कर दिया था। वहीं अब शो में कंटेस्टेंट्स की नई लिस्ट रिवील हो गई है। इसमें एल्विश यादव से लेकर मल्लिका शेरावत तक शामिल हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर इस सीजन में कौन-कौन धमाल मचाने वाले हैं?
कौन-कौन आएगा शो में नजर?
लाफ्टर शेफ्स ने अपने यूनिक स्टाइल से ऑडियंस को खूब हंसाया। इसमें पॉपुलर टीवी सेलेब्स ने खाना बनाकर काफी सुर्खियां बटोरी। कुकिंग शो में अब मशहूर इंफ्लुएंसर एल्विश यादव का नाम भी जुड़ गया है। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव अब कुकिंग करते नजर आएंगे। वहीं एल्विश के साथ-साथ मुनव्वर फारुकी, तेजस्वी प्रकाश, रुबीना दिलैक, अब्दु रोजिक, अभिषेक कुमार, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और मल्लिका शेरावत जैसे कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे।
दूसरे सीजन के लिए ऑडियंस एक्साइटेड
ये फेमस स्टार्स शो में अपनी नई साइड दिखाते नजर आएंगे। वहीं ऑडियंस ने पहले सीजन को जितना प्यार दिया, अब देखने दिलचस्प होगा कि इस सीजन को कितना प्यार मिलता है। इस शो के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट भारती सिंह ने बहुत पहले कर दिया था। हालांकि कंटेस्टेंट्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है।
कब शुरू होगा शो?
अब ऑडियंस को शो के टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार है। इस रियलिटी शो की पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ी। कुकिंग और कॉमेडी की डोज ने ऑडियंस को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर दिया था। हालांकि अभी तक लॉफ्टर शेफ्स सीजन 2 की प्रीमियर डेट सामने नहीं आई है, लेकिन 2025 में इस शो का टेलीकास्ट होना तय है।