संभल शिव मंदिर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, आरोपी ने मंदिर में बना लिया था कमरा और दरवाजा

संभल के खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर, जो पहले अतिक्रमण से घिरा हुआ था, अब अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है। मंदिर के परिसर में विभिन्न व्यक्तियों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में बैठकें बना ली थीं, जबकि अन्य ने दरवाजे और छज्जे भी निकाल लिए थे। इस स्थिति को देखते हुए, रविवार को पुलिस और प्रशासन की निगरानी में पालिका की टीम ने अतिक्रमण हटाया। बैठक को तोड़कर दरवाजा बंद कर दिया गया, वहीं छज्जे और अन्य अवैध निर्माण भी तोड़े गए।
मंदिर के आसपास स्थित जर्जर बाउंड्री को भी हटाकर नया निर्माण किया जाएगा, जिससे मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। सुरक्षा के लिहाज से परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से मंदिर के आसपास की स्थिति शांतिपूर्ण बनी रहेगी और कोई नया विवाद उत्पन्न नहीं होगा।
मंदिर पर ताला लगाए जाने के बाद कब्जे की स्थिति बढ़ने लगी थी, जिससे विवाद और अशांति का खतरा था। लेकिन समय रहते पुलिस प्रशासन ने सक्रिय होकर इस मामले का समाधान किया। हिंदू समुदाय ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है।
इसके अलावा, जामा मस्जिद के पास स्थित कुएं को भी खोला जाएगा, जो कई वर्षों से पाटा हुआ था। यह कदम भी पालिका द्वारा उठाया जाएगा, ताकि ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित किया जा सके।