Maharaja Box Office Collection: ‘महाराजा’ ने चीन में मचाई धूम, तीसरे रविवार को धमाकेदार आइटम बम के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाया!

Maharaja(5)

Maharaja Box Office Collection: एक तरफ दुनियाभर में अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) का कहर दिखाई दे रहा है, दूसरी ओर एक पुरानी फिल्म इस वक्त चीन में धमाल मचा रही है। यह फिल्म है विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की महाराजा (Maharaja) है। पांच महीने में ही महाराजा को दोबारा रिलीज किया गया है, जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है।

 

निथिलन समिनाथन के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर तमिल फिल्म महाराजा की ओरिजिनल रिलीज डेट 14 जून थी। भारत में इस फिल्म ने 72 करोड़ के करीब कारोबार किया था। इस मूवी को सबसे ज्यादा हाइप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद मिली थी। फिल्म की कहानी और सस्पेंस को खूब पसंद किया गया था। 

चीन में महाराजा का धमाका

भारत और ओटीटी पर उतरने के पांच महीने के बाद विजय सेतुपति स्टारर महाराजा को चीन में रिलीज किया गया है और वहां से मिल रहा रिस्पॉन्स लोगों को हैरान कर रहा है। 29 नवंबर को चीन में रिलीज हुई महाराजा जल्द ही 100 करोड़ को टच करने जा रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, 16वें दिन इस फिल्म ने 3.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। तीन हफ्ते में मूवी ने अकेले चीन में 79.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

Maharaja 

क्या है महाराजा मूवी की कहानी?

विजय सेतुपति की बेहतरीन फिल्मों में महाराजा का नाम भी शुमार है। फिल्म की कहानी और सस्पेंस इतना धांसू है कि लोग शुरू में समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर चल क्या रहा है। मूवी की कहानी एक बच्ची के इर्द-गिर्द है, जिसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ। पीड़िता का पिता महाराजा (विजय सेतुपति) बेटी को न्याय दिलाने के लिए पुलिस स्टेशन में एक कहानी गढ़ता है और कचरे के डिब्बे के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराता है। धीरे-धीरे कहानी की एक-एक गांठ खुलती है और सस्पेंस ऐसा है कि दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दे।

 

विजय सेतुपति के अलावा निर्देशक अनुराग कश्यप भी अहम भूमिका में हैं। उन्होंने जिस तरह की परफॉर्मेंस की है, उसने दर्शकों को उनका दीवाना बना दिया है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *