Maharaja Box Office Collection: ‘महाराजा’ ने चीन में मचाई धूम, तीसरे रविवार को धमाकेदार आइटम बम के साथ बॉक्स ऑफिस पर छाया!

Maharaja Box Office Collection: एक तरफ दुनियाभर में अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) का कहर दिखाई दे रहा है, दूसरी ओर एक पुरानी फिल्म इस वक्त चीन में धमाल मचा रही है। यह फिल्म है विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की महाराजा (Maharaja) है। पांच महीने में ही महाराजा को दोबारा रिलीज किया गया है, जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर रही है।
चीन में महाराजा का धमाका
भारत और ओटीटी पर उतरने के पांच महीने के बाद विजय सेतुपति स्टारर महाराजा को चीन में रिलीज किया गया है और वहां से मिल रहा रिस्पॉन्स लोगों को हैरान कर रहा है। 29 नवंबर को चीन में रिलीज हुई महाराजा जल्द ही 100 करोड़ को टच करने जा रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, 16वें दिन इस फिल्म ने 3.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। तीन हफ्ते में मूवी ने अकेले चीन में 79.40 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
क्या है महाराजा मूवी की कहानी?