“विक्रांत मस्सी ने बताया क्यों लिया ब्रेक, बोले- ‘बीवी को हनीमून पर नहीं ले जा पाया'”

पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की बात कही थी। एक्टर के इस फैसले से उनके फैंस के बीच काफई मायूसी थी। एक्टर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि वो कुछ समय के लिए फिल्मी पर्दे से गायब होने वाले हैं। विक्रांत ने कहा, ‘मैं ब्रेक लेना चाहता हूं क्योंकि काम का कोई अंत नहीं होता है। हम सब जानते हैं कि सब कुछ टेंपरेरी है फिर भी सब दौड़ में लगे हैं। अगले साल बस 1 ही फिल्म कर रहा हूं।’
पत्नी को टाइम नहीं दे पाया
एक्टर ने एजेंडा आज तक से बातचीत में बताया कि उन्होंने कुछ टाइम ब्रेक लेना का फैसला इसलिए लिया क्योंकि वो परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे। विक्रांत मैसी ने बताया कि बेटा होने के बाद वो उसे समय नहीं दे पा रहे थे क्योंकि सब कुछ एक ही समय में हो रहा था।
उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाया। बस उसी पर फोकस रहेगा, घूमना है, बच्चे को बड़ा होते देखना है। बीवी को हनीमून पर लेकर नहीं गया, शादी कर ली। यही वजह है कि मैंने उस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि एक पति, पिता और बेटे के तौर पर अपने परिवार की देखभाल करूं। एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे।
विक्रांत ने साल 2007 में छोटे पर्दे के शो धूम मचाओ धूम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बालिका वधू के श्याम सिंह के किरदार से उन्हें खूब वाहवाही मिली। बॉलीवुड में उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा (2013) से कदम रखा। उनकी हालिया रिलीज 12th फेल और साबरमती रिपोर्ट को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।
विक्रांत फिलहाल शनाया कपूर के साथ आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग देहरादून में हो रही है। ये एक रोमांटिक फिल्म है जिसका निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। वहीं मानसी और वरुण बागला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।