“आलू अर्जुन से मिलने पहुंचे ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर, विजय देवरकोंडा के साथ हंसी-मजाक करते दिखे”

allu-arjun-pushpa
13 दिसंबर का दिन अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा। पुलिस के गिरफ्तार करने के बाद नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। शनिवार की सुबह पुष्पा 2 एक्टर (Pushpa 2 Actor) की रिहाई हैदराबाद की सैंट्रल जेल से हुई। इसके बाद से लगातार उनसे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रही है। 

सुकुमार ने अल्लू अर्जुन को लगाया गले

अल्लू अर्जुन की रिहाई के बाद उनसे मिलने डायरेक्टर सुकुमार पहुंचे। समाचार एजेंसी एएनआई ने पुष्पा 2 के निर्देशक और अभिनेता की मुलाकात की क्लिप शेयर की। इसमें देखने को मिल रहा है कि सुकुमार ने अल्लू अर्जुन से बात की। इसके बाद दोनों आपस में गले मिलते हैं। दोनों की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

 

विजय देवरकोंडा ने की पुष्पा 2 एक्टर से मुलाकात

अल्लू अर्जुन से मुलाकात करने अभिनेता विजय देवरकोंडा भी पहुंचे। इस दौरान की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि विजय अपने दोस्त को देखकर थोड़े भावुक भी हो गए। वीडियो में दोनों को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है और ऐसा लग रहा है कि विजय को अल्लू के जेल जाने का बहुत दुख हुआ। बता दें कि अभिनेता विजय अपने भाई आनंद देवरकोंडा के साथ पहुंचे। इसके बाद उन्हें अल्लू अर्जुन के साथ हंसते हुए बातचीत करते देखा गया। 

अल्लू अर्जुन ने मांगी माफी

अल्लू अर्जुन ने जेल से बाहर आते ही बयान जारी कर माफी मांगी है। एक्टर ने कहा, ‘मैं अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। फिलहाल चिंता की कोई भी बात नहीं है। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी, जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है।

 

नागा चैतन्य ने की अल्लू अर्जुन से मुलाकात

अल्लू अर्जुन के दोस्त और साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने भी पुष्पा 2 एक्टर से मुलाकत की। इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। 

अल्लू अर्जुन की रिहाई के बाद सिनेमा जगत के सितारे उनसे मिलने पहुंच रहे हैं। इस बीच राणा दग्गुबाती ने भी पुष्पा 2 अभिनेता से मुलाकात की। इस दौरान की उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों