“Ali Abbas Zafar पर धोखाधड़ी का आरोप, वासु भगनानी को मिली हाई कोर्ट से FIR दर्ज करने की मंजूरी”

vashualipcu_d
 Vashu Bhagnani Cheating Case: फिल्मी दुनिया जितनी ग्लैमर से भरी और आलीशान दिखती है अंदर से उतनी ही विवादित और कानूनी मामलों के इर्द-गिर्द घूमती है। बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशक अली अब्बास जफर को लेकर कई महीनों से खबर चल रही है कि उन्होंने वासु भगनानी के साथ धोखाधड़ी की है। अब ये मामला मुंबई कोर्ट तक पहुंच गया है। अब कोर्ट ने बांद्रा पुलिस को अली अब्बास के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। आइए बताते हैं कि पूरा मामला।

वासु भगनानी ने क्यों लगाए आरोप?

दरअसल, प्रोड्यूसर वासु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी ने फिल्ममेकर अली अब्बास जफर धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद अब कोर्ट ने मामले पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगनानी ने अली और उनकी टीम पर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के दौरान धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात और फर्जी सिग्नेचर करके करोड़ों रुपये की हेराफेरी के जैसे आरोप लगाए हैं।

पहले भी दर्ज कराया था मामला

वासु भगनानी ने पहले सितंबर 2024 में पुलिस से संपर्क किया था, हालांकि उस वक्त उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। नतीजा यह हुआ कि उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा। मामले की गंभीरता और इसमें शामिल बड़ी रकम को देखते हुए, अदालत ने अधिक सबूत और कानूनी दस्तावेजों की मांग की है।

नतीजतन, आईपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की आदेश सामने आया है, जिसमें आईपीसी की धारा 34 के साथ पढ़ी जाने वाली धारा 120-बी, 406, 420, 465, 468, 471, 500 और 506 शामिल हैं।

इन फिल्मों को कर चुके हैं प्रोड्यूस

वासु भगनानी का नाम बॉलीवुड के फेमस प्रोड्यूसर की लिस्ट में शामिल हैं। वासु प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के संस्थापक हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस 90 के दशक में एक प्रमुख नाम था और वर्षों से सफल फिल्में बनाता रहा है। भगनानी ने कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, प्यार किया तो डरना क्या, बीवी नंबर 1 आदि जैसी यादगार फिल्मों का निर्माण किया है। अब देखना है ये मामला कितना आगे जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों