फडणवीस का महाकाल पुजारी को शपथ ग्रहण में न्योता, फोन कर जताई विशेष मान्यता

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस के बीच देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय माना जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों ने इस अटकल को और भी मजबूत कर दिया है। फडणवीस के सरकारी आवास पर लगाए गए पोस्टरों में उन्हें “सदैव मुख्यमंत्री” के रूप में दिखाया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि वे ही इस पद के दावेदार हैं।
इस भव्य समारोह के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा को विशेष आमंत्रण दिया गया है। पंडित शर्मा ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस ने स्वयं उन्हें फोन कर निमंत्रण दिया और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर आने का आग्रह किया। पंडित शर्मा, शपथ ग्रहण के लिए महाकाल की भस्म, लड्डू प्रसादी, दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला लेकर मुंबई रवाना होंगे। यह कदम फडणवीस की बाबा महाकाल में गहरी श्रद्धा को दर्शाता है, क्योंकि वे अक्सर उज्जैन आकर महाकाल का आशीर्वाद लेते रहे हैं।
शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान, मुंबई में होगा, जहां 400 से अधिक साधु-संतों को आमंत्रित किया गया है। फडणवीस के समर्थकों ने इस अवसर को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता के चयन के बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
इन तैयारियों और संकेतों को देखते हुए यह लगभग स्पष्ट है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। उनका धार्मिक और राजनीतिक जुड़ाव उन्हें जनता के बीच एक मजबूत नेता के रूप में स्थापित करता है, और इस बार का शपथ ग्रहण समारोह उनकी व्यक्तिगत और राजनीतिक पहचान को और भी प्रबल करेगा।