Noida News: हंगामे के बीच एमआरएफ सेंटर के लिए जमीन पर कब्जा

vajaragaja-ka-btha-paugdha-emaaaraefa-satara-savatha_545ed8b68831e837a8ea82eff2b7f1e4

हंगामे के बीच एमआरएफ सेंटर के लिए जमीन पर कब्जा
ग्रेटर नोएडा भारी विरोध और हंगामे के बीच मंगलवार को ग्रेनो प्राधिकरण ने मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी (एमआरएफ) सेंटर के लिए कासना स्थित दो हजार वर्गमीटर जमीन पर कब्जा हासिल कर लिया। यहां पर कूड़े की प्रोसेसिंग होगी। रिसाइकल होने वाली वस्तुओं को अलग कर शेष कूड़े को अस्तौली डंपिंग पर भेजा जाएगा। स्थानीय लोग कूड़े की बदबू और गंदगी के चलते इसका विरोध कर रहे थे। प्राधिकरण ने इस जमीन को एक एनजीओ को सौंपा है जो यहां काम शुरू करेगी।
प्राधिकरण ने योजना तैयार की थी कि शहर के कूड़े को इकट्ठा करके इसमें से उस कूड़े को अलग किया जाए जिसको रिसाइकल करके उसे फिर से कच्चा माल बतौर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए कासना में जगह चिह्नित की गई। यहां पर आसपास के 23 सेक्टर और गांवों के कूड़े की डांपिंग की जानी है। इसकी भनक जब स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होने विरोध करना शुरू कर दिया। मंगलवार को प्राधिकरण की टीम स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। लोगों ने वहां वाउंड्री लगाने का विरोध किया। विरोध बढ़ता देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को तितर बितर किया। साथ ही प्राधिकरण की टीम ने लोगों को समझाया कि यहां कूड़े की छंटाई की जाएगी। निस्तारण के लिए उसे अस्तौली भेजा जाएगा। आसपास बदबू और गंदगी न हो इसकी व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह का एक डंपिंग ईकोटेक-3 में भी बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों