अस्पताल तक पहुंचे कातिल: पोते और भतीजों ने बुजुर्ग की हत्या, नशे में दिया वारदात को अंजाम

बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में वृद्ध किसान प्रेमवीर (70) की उनके ही भतीजों और पोते द्वारा शराब पार्टी के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना गांव नत्थूगढ़ी की है, जहां शनिवार की रात ट्यूबवेल पर प्रेमवीर मौजूद थे। बताया गया है कि दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल की ट्रेनिंग कर रहे पोते और दो भतीजे ट्यूबवेल पर पहुंचे और वहां शराब पार्टी शुरू कर दी।
आरोप है कि इन लोगों ने प्रेमवीर के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद, एक आरोपी ने परिवार को फोन करके वारदात की जानकारी दी और बाद में अस्पताल तक पहुंचा। हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस अधिकारी, सीओ पूर्णिमा सिंह और कोतवाली प्रभारी सुनीता मालिक, तुरंत मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की।
मृतक की पुतवधू सुमन देवी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के ट्रेनिंगरत सिपाही और एक भतीजे को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है।
यह घटना न केवल पारिवारिक रिश्तों में बढ़ते तनाव को दर्शाती है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब के दुरुपयोग से जुड़े गंभीर अपराधों की ओर भी इशारा करती है। पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।