RTE: शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पिछले पांच सालों में कई चरण की प्रकिया होने के बाद भी 6 हजार से कम ही निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटें छात्रों को आवंटित हो पाई। आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निजी स्कूल में निशुल्क दाखिला मिलता है, लेकिन योजना के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण पात्र छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
हर साल करीब 5 हजार सीटों पर आवेदन ही नहीं आते हैं। शासन की ओर से हर बार योजना के प्रसार प्रचार के लिए निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन योजना का प्रचार प्रसार सही से नहीं होने के कारण कई अभिभावकों को जानकारी ही नहीं होती है। नए सत्र में अधिक से अधिक आवेदन आए इसके लिए पहली बार डीएम, सीडीओ कार्यालय, तीनों तहसील, चारों बीआरसी के साथ बीएसए कार्यालय पर योजना के बारे में जानकारी लगाई गई है।
2022-23 सत्र में सबसे अधिक हुईं सीटें आवंटित
सत्र 2022-2023 में तीन चरण में पिछले पांच साल में सबसे अधिक सीटें 5600 आवंटित हुई। योजना का प्रसार प्रचार नहीं होने से कई सालों से शत प्रतिशत सीटें आवंटित नहीं हो पा रही हैं। शासन की ओर से सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि इस सत्र में अधिक से अधिक सीटों पर पात्र छात्रों का आवेदन कराया जाए। इसके साथ ही सभी छात्रों को कॉपी किताबों के लिए पांच हजार रुपये भेजे जाएं।
पिछले पांच साल में आवंटित सीटें
साल
आवंटित सीटें
2020-21
4500
2021-22
3888
2022-23
5600
2023-24
5558
2024-25
5068
पिछले पांच सालों में स्कूलों में आरटीई के तहत सीटें
साल
आवंटित सीटें
2020-21
15000
2021-22
16000
2022-23
17300
2023-24
18029
2024-25
16516
पहली बार 1 दिसंबर से आवेदन
चरण
आवेदन की तिथि
लॉटरी तिथि
प्रवेश
प्रथम
एक दिसंबर 24 से 19 दिसंबर
24 दिसंबर
27 दिसंबर
दूसरा
एक जनवरी 25 से 19 जनवरी
24 जनवरी
27 जनवरी
तीसरा
एक फरवरी से 19 फरवरी
24 फरवरी
27 फरवरी
चौथा
एक मार्च से 19 मार्च
24 मार्च
27 मार्च
1037 निजी स्कूलों में 16 हजार से अधिक सीट आरटीई के तहत आरक्षित हैं। सभी पात्र छात्रों को आवेदन मिले। इसके लिए सभी स्थानों पर आरटीई की प्रक्रिया की जानकारी साझा की गई है,जिससे नए सत्र में शत प्रतिशत सीट पर आवेदन आएं। – राहुल पंवार,बेसिक शिक्षा अधिकारी