RTE: “पिछले 5 वर्षों में 6 हजार सीटें खाली, इस सत्र में हर सीट पर आवेदन कराने का लक्ष्य”

images (1)

RTE: शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पिछले पांच सालों में कई चरण की प्रकिया होने के बाद भी 6 हजार से कम ही निजी स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटें छात्रों को आवंटित हो पाई। आरटीई के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को निजी स्कूल में निशुल्क दाखिला मिलता है, लेकिन योजना के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण पात्र छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

हर साल करीब 5 हजार सीटों पर आवेदन ही नहीं आते हैं। शासन की ओर से हर बार योजना के प्रसार प्रचार के लिए निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन योजना का प्रचार प्रसार सही से नहीं होने के कारण कई अभिभावकों को जानकारी ही नहीं होती है। नए सत्र में अधिक से अधिक आवेदन आए इसके लिए पहली बार डीएम, सीडीओ कार्यालय, तीनों तहसील, चारों बीआरसी के साथ बीएसए कार्यालय पर योजना के बारे में जानकारी लगाई गई है।
2022-23 सत्र में सबसे अधिक हुईं सीटें आवंटित
सत्र 2022-2023 में तीन चरण में पिछले पांच साल में सबसे अधिक सीटें 5600 आवंटित हुई। योजना का प्रसार प्रचार नहीं होने से कई सालों से शत प्रतिशत सीटें आवंटित नहीं हो पा रही हैं। शासन की ओर से सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि इस सत्र में अधिक से अधिक सीटों पर पात्र छात्रों का आवेदन कराया जाए। इसके साथ ही सभी छात्रों को कॉपी किताबों के लिए पांच हजार रुपये भेजे जाएं।
पिछले पांच साल में आवंटित सीटें

सालआवंटित सीटें
2020-214500
2021-223888
2022-235600
2023-245558
2024-255068
पिछले पांच सालों में स्कूलों में आरटीई के तहत सीटें

सालआवंटित सीटें
2020-2115000
2021-2216000
2022-2317300
2023-2418029
2024-2516516

पहली बार 1 दिसंबर से आवेदन

चरणआवेदन की तिथिलॉटरी तिथिप्रवेश
प्रथमएक दिसंबर 24 से 19 दिसंबर24 दिसंबर27 दिसंबर
दूसराएक जनवरी 25 से 19 जनवरी24 जनवरी27 जनवरी
तीसराएक फरवरी से 19 फरवरी24 फरवरी27 फरवरी
चौथाएक मार्च से 19 मार्च24 मार्च27 मार्च

1037 निजी स्कूलों में 16 हजार से अधिक सीट आरटीई के तहत आरक्षित हैं। सभी पात्र छात्रों को आवेदन मिले। इसके लिए सभी स्थानों पर आरटीई की प्रक्रिया की जानकारी साझा की गई है,जिससे नए सत्र में शत प्रतिशत सीट पर आवेदन आएं। – राहुल पंवार,बेसिक शिक्षा अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों