Delhi NCR: “पालतू कुत्ते ने मासूम को किया घायल, चेहरे पर आई गंभीर चोट, मालिक पर केस”

katata-ka-hamal_d648bcae9600c7319ff5f9405b9be940

Ghaziabad Dog Attack: भारत सिटी सोसायटी में पिता के साथ गृह प्रवेश समारोह में जा रही ढाई साल की बच्ची पर झपटे कुत्ते ने नोंचकर लहूलुहान कर दिया। बच्ची के पिता की ओर से कुत्ता मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। हालांकि सोसायटी के लोगों के अनुसार हमला करने वाला कुत्ता पिटबुल बताया जा रहा है, जो भारत में प्रतिबंधित है।

भारत सिटी सोसायटी के फेज 2 स्थित फ्लैट संख्या 1104 निवासी शिव कुमार मिश्रा ने मामले में केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की रात करीब 8ः45 बजे वह पत्नी और दो बेटी सताक्षी और श्रीजा के साथ सोसायटी में ही रहने वाले अपने मित्र के बी-1 स्थित फ्लैट 408 में गृह प्रवेश समारोह में जा रहे थे।

लिफ्ट के पास इंतजार करते समय उनकी बेटियां खेल रहीं थी। तभी एक कुत्ता अपने मालिक के साथ वहां पहुंचा और अचानक उनकी ढाई साल की बेटी श्रीजा पर हमला कर दिया। बच्ची के चेहरे पर कई जगह नोच कर गहरे जख्म कर दिए। किसी तरह कुत्ते को हटाकर बच्ची को बचाया गया।

बृहस्पतिवार देर रात टीलामोड़ थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। वहीं शुक्रवार सुबह से ही सोसायटी के लोगों ने कुत्ता हटाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने कुत्ता मालिक से कुत्ता हटाने की मांग की है। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों