टीकमगढ़: खाद की कालाबाजारी में चार के खिलाफ एफआईआर, यूपी से मंगवाई थी 150 बोरी यूरिया

टीकमगढ़ में किसानों की खाद की समस्या और कालाबाजारी की घटनाओं ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। हाल ही में खरगापुर नगर में एक बड़ी कार्रवाई के तहत कृषि विभाग और पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 150 यूरिया खाद की अवैध बोरियों से भरे वाहन को जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि यह खाद उत्तर प्रदेश के महरौनी से दुर्गा खाद भंडार के मालिक विश्वनाथ लोधी के पास लाई जा रही थी। जब वाहन को रोका गया और दस्तावेज मांगे गए, तो ड्राइवर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने खाद सहित वाहन को जब्त कर लिया और खरगापुर थाने में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में विश्वनाथ लोधी के अलावा प्रियांशु जैन, कमल कुशवाहा, और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। तहसीलदार और थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि शुरुआती जांच में ड्राइवर ने खाद की सप्लाई के बारे में गलत बयान दिए, जिससे मामले में और संदेह बढ़ गया।
सूत्रों के अनुसार, दुर्गा खाद भंडार की दो दुकानें एक ही लाइसेंस पर संचालित की जा रही थीं, जिसमें से एक दुकान पंकज दीक्षित चलाते हैं जबकि दूसरी दुकान से विश्वनाथ लोधी खाद की बिक्री करते हैं। कृषि विभाग की एसडीओ महिक खत्री ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।