NCR News: गाजियाबाद हादस बस में लगी आग, बाल-बाल बचीं 16 मासूमों की जान

ghaziabadschoolbusfire-1731566516492

Ghaziabad News: कौशांबी थाने के पास बृहस्पतिवार सुबह करीब 7:30 बजे एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। बस में करीब 15-16 बच्चे भी सवार थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाते हुए स्कूली बच्चों को भी बाहर निकाला। आग बुझने के बाद बस को मुख्य मार्ग से हटाकर यातायात को सुचारू कराया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद राहुल पाल ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह करीब 7:30 बजे कौशांबी थाने के पीछे स्थित श्री रेजिडेंसी इलाके में स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर सभी दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे।

फायर स्टेशन वैशाली से फायर टैंकर के साथ आग बुझाने का काम शुरू किया। सीएफओ ने बताया कि जिस स्कूल बस में आग लगी थी वह प्रीत विहार दिल्ली स्थित मदर्स ग्लोबल स्कूल की एसी बस थी। बस में ड्राइवर के अलावा 16 बच्चे बैठे थे। सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

वहीं आसपास मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने भी तत्परता दिखाते हुए पुलिस और दमकल टीम की मदद की। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि शुरूआती छानबीन में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों