“क्या शराब पीते हैं Allu Arjun? वायरल वाइन खरीदते वीडियो पर एक्टर ने दी सफाई”

Allu_Arjun_1727087751959_1727090559176

Pushpa 2 Allu Arjun:‘पुष्पा 2’ एक्टर अल्लू अ र्जुन को शराब की है लत? ऐसे कई कयास लोगों द्वारा लगाए गए हैं। लेकिन अल्लू अर्जुन ने इस मामले में लोगों को क्लियर किया है। दरअसल सात साल पहले अल्लू अर्जुन का शराब की दुकान से एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक्टर वाइन खरीदते हुए नजर आए थे। ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन के दौरान जब एक्टर से सात साल पुराने शराब की दुकान वाले वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।

‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन में बिज हैं अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन नंदमुरी बालकृष्ण द्वारा होस्ट किए जाने वाले टॉक शो ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके’ में नजर आएंगे। इस शो के एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। अल्लू अर्जुन के साथ एपिसोड का प्रोमो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में एक्टर को पहली बार गोवा से वायरल हुए शराब की दुकान पर अपने वायरल वीडियो पर चर्चा करते हुए देखा गया है।

अल्लू अर्जुन वायरल वीडियो पर की बात

टॉक शो ‘अनस्टॉपेबल विद एनबीके’ में  नंदमुरी बालकृष्ण ने अल्लू अर्जुन से गोवा वाइन शॉप से उनके वायरल वीडियो के बारे में पूछा। इस पर ‘पुष्पा 2’ एक्टर ने कबूल किया कि वह वहां शराब खरीद रहे थे। उन्होंने बताया है कि वो अपने लिए नहीं खरीद रहे थे बल्कि किसी और के लिए था। रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन का दोस्त, जिसके लिए वो शराब खरीद रहे थे वो भी उनके साथ इस चैट शो के एपिसोड में दिखाई देने वाले हैं। अल्लू अर्जुन का 2017 में एक वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो शराब की दुकान के कैमरे से वायरल हुआ था। इस वीडियो को दिखते हुए अल्लू अर्जुन के फैंस सवाल पूछने लगे थे कि क्या एक्टर शराब पीते हैं? रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन शराब नहीं पीते हैं। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो एपिसोड रिलीज के बाद ही पता चल पएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों