“Mia Khalifa के साथ हुआ बड़ा हादसा, झूले से सिर के बल गिरी एक्ट्रेस”

New-Project-9

Mia Khalifa: पूर्व एडल्ट स्टार मिया खलीफा (Mia Khalifa) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। मिया खलीफा भले ही अब एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ चुकी हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है। मिया अपने फैंस के साथ अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। मिया का एक ऐसा ही पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अचानक झूले से गिरी हुई दिख रही हैं। मिया खलीफा की पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर नेटिजन्स एक्टिव हो गए हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

मिया खलीफा का वायरल पोस्ट

दरअसल, मिया खलीफा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं। फोटो में मिया एक रस्सियों के बने झूले पर बैठी फोटोशूट करा रही हैं। मिया ने यह पोस्ट सितंबर महीने में किया था और अपनी 5 अलग-अलग पोज में तस्वीरें शेयर की थीं।

 

झूले से सिर के बल गिरी मिया

मिया खलीफा के साथ इस फोटोशूट के दौरान हादसा हुआ है और वो सिर के बल गिरीं। सामने आई तस्वीरों में पहली और दूसरी फोटो में तो मिया झूले पर बैठकर बोल्ड पोज दे रही हैं। तीसरी तस्वीर में मिया झूले पर गिरी दिख रही हैं और चौथी फोटो में मिया पीछे की तरफ झूले से गिरी हुई हैं और सिर्फ उनके पैर ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे हैं। आखिरी फोटो में मिया झूले के नीचे सिर के बल जमीन पर गिरी हुई दिख रही हैं।

क्यों ट्रोल कर रहे हैं यूजर्स

इस पोस्ट को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि मिया के साथ हादसा हुआ है और उन्हें चोट आई होगी। हालांकि इसक बाद मिया ने लगातार अपनी तस्वीरें शेयर की है, जिनमें वो सही सलामत दिखाई दे रही हैं। अब ये कहा नहीं जा सकता है कि मिया सच में झूले से गिरी हैं या फिर ये सब उन्होंने फोटोशूट के लिए किया है। मिया खलीफा की पोस्ट पर यूजर्स जरुर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘मेरा खलीफा गिरती है और उसका गिरना अपने आप ही एक आर्ट बन जाता है।’ दूसरे ने कहा, ‘मिया खलीफा लाइव गिर गई दोस्तों..उफ़!’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कुछ लोग इतिहास बनाने के लिए पैदा होते हैं लेकिन ये इतिहास मिटाने के लिए पैदा हुई है।’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘मुझे आशा है कि आप खुद को चोट नहीं पहुंचाएंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों