छठ पूजा के दौरान पानी फल तोड़ने को लेकर रंगदारी विवाद, अधेड़ की हत्या

मुंगेर जिले के नयारामनगर थाना क्षेत्र स्थित भागीचक गांव में 55 वर्षीय लालू मांझी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना का कारण सिर्फ इतना था कि उसने दबंगों से रंगदारी देने से मना कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, लालू मांझी छठ पूजा के लिए शिव शंकर यादव के निजी तालाब से सिंघाड़ा फल तोड़ रहा था। इस दौरान कुछ दबंगों ने उससे रंगदारी की मांग की, जिस पर उसने कहा कि “आप मेरे मालिक से मांग लीजिए।” इस पर दबंग गुस्से में आ गए और गाली-गलौज करने लगे। फिर उन्होंने लाठी-डंडों से मजदूर पर हमला बोल दिया और उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।
घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। नयारामनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कहा कि हत्या का कारण सिंघाड़ा फल तोड़ने को लेकर हुआ विवाद था, और वे अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं।
मृतक लालू मांझी सहरसा जिले के चपरान कोठी गांव का निवासी था। ग्रामीणों के अनुसार, एक युवक ने सिंघाड़ा फल की मांग की थी, और जब मजदूर ने जवाब दिया तो युवक गाली देने लगा, फिर अपने साथियों के साथ मिलकर मजदूर पर हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है।