Chhath Puja 2024: छठ पूजा के महापर्व पर नोएडा और गाजियाबाद पुलिस ने जारी करी ट्रैफिक एडवाइजर
गाज़ियाबाद ट्रैफिक एडवाइजरी:
गाज़ियाबाद ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, यह एडवाइजरी 7 नवंबर को दोपहर 2 बजे से लेकर देर शाम तक और 8 नवंबर को सुबह 3 बजे से लागू रहेगी। अधिकारियों ने न्यू लिंक रोड, DPS सिद्धार्थ विहार और न्यू बस अड्डा/मेरठ तिराहा के पास से Hindon ब्रिज की तरफ सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। इसके अलावा, मोहन नगर से हिंदोन ब्रिज की ओर सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों की पूरी तरह से आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन सभी वाहनों को यूपी गेट से एनएच-09 के माध्यम से डायवर्ट किया जाएगा।
मेरठ से मोहन नगर या सीमापुरी की ओर जाने वाले कमर्शियल वाहनों को Meerut Tiraha के माध्यम से डायवर्ट करके ALT, हापुड़ चौकी और डायमंड फ्लाईओवर के रास्ते NH-09 से भेजा जाएगा।
इसके अलावा, ALT चौक से राजनगर एक्सटेंशन की ओर जाने वाले इन वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसी तरह, हिंदोन एयरफोर्स राउंडअबाउट से भोपुरा तिराहा की ओर आ रहे सभी प्रकार के कमर्शियल वाहनों को नागद्वार/कर्हेरा की ओर जाने से रोक दिया गया है। इसके अलावा, हापुड़ चौकी से राजनगर एक्सटेंशन की ओर जाने वाले सभी भारी कमर्शियल वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित कर दी गई है।
नोएडा ट्रैफिक एडवाइजरी: गाज़ियाबाद की तरह, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भी छठ महापर्व के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली की ओर सरिता विहार क्षेत्र से जाने वाले सभी यात्रियों को कालिंदी कुंज रोड में डायवर्शन का सामना करना पड़ सकता है। सैक्टर 63 और कुलेशरा में हिंदोन ब्रिज से आने वाले यात्री चोतपुर, बहलापुर और नोएडा स्टेडियम की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। अन्य उपायों के तहत, अधिकारियों ने ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों को चर्का राउंडअबाउट से दिल्ली की ओर DND फ्लाईवे और चिल्ला के रास्ते भेजने का निर्णय लिया है। यदि आवश्यक हुआ, तो सैक्टर 37 से महामाया फ्लाईओवर के रास्ते आने वाले वाहनों को चर्का राउंडअबाउट की ओर डायवर्ट किया जा सकता है।