झारखंड: YBN यूनिवर्सिटी चेयरमैन के ठिकानों पर छापेमारी, 67 लाख रुपये नगद और कई अहम दस्तावेज बरामद

झारखंड के रांची में स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी के चेयरमैन रामजी यादव के ठिकानों पर मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी और अन्य कीमती वस्तुएं बरामद की गईं। यह छापेमारी सिल्ली विधानसभा चुनाव में अवैध संसाधनों के कथित इस्तेमाल के आरोपों के बाद की गई। सुबह 8 बजे से शुरू हुई इस छापेमारी में पुलिस ने रामजी यादव के चार ठिकानों—राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी ट्राइबल कॉलेज ऑफ नर्सिंग, सिदरौल में मां कलावती अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर, कवाली सियार टोली में बीएड कॉलेज, और चुटिया स्थित आवास—पर छापा मारा।
पुलिस ने यादव के घर से 67 लाख रुपये से अधिक नकदी, हीरे का हार, 535 ग्राम सोना, और 1600 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए। इसके अलावा, 73 लाख रुपये के एफडी बांड और बैंक के दस्तावेज भी मिले हैं। यह छापेमारी सिटी डीएसपी और हेहल सीओ के नेतृत्व में की गई, जिसमें लगभग 100 पुलिसकर्मी शामिल थे।
रामजी यादव ने पूछताछ के दौरान सभी बरामद सामानों को वैध बताया है, लेकिन 10 लाख से अधिक नकदी मिलने पर आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दी गई। साथ ही उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। छापेमारी के दौरान सभी संस्थानों के गेट बंद कर दिए गए थे, और किसी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं थी।
गौरतलब है कि रामजी यादव, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, रांची में कई शैक्षणिक संस्थान संचालित करते हैं, जिनमें वाइबीएन यूनिवर्सिटी, मां कलावती अस्पताल, और वाइबीएन पब्लिक स्कूल शामिल हैं।