Rishikesh: गाय को अपनी ओर दौड़ते देख घबराए दंपती गंगा में गिरे, जवानों की तत्परता से बची जान

मुनि की रेती थाना क्षेत्र के निम बीच पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जब एक दंपती गाय को अपनी तरफ दौड़ते देख घबराकर गंगा में गिर गए। हालांकि, मौके पर तैनात आपदा राहत दल के जवानों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों की जान बचाई। दंपती गंगा के किनारे बैठे हुए थे, तभी अचानक एक गाय उनकी ओर दौड़ने लगी। इस डर से कि गाय उन्हें चोट न पहुंचा दे, दंपती गंगा में गिर गए और तेज बहाव में बहने लगे।जब यह घटना घटी, तो राहत दल के जवान मौके पर मौजूद थे।
उन्होंने बिना समय गंवाए, बहते हुए दंपती को देखा और तुरंत उन्हें बचाने के लिए कूद पड़े। रेस्क्यू टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल अनिल पाल शाह के मुताबिक, दंपती मयूर भट्ट (50) और तर्जनी भट्ट (43) वडोदरा, गुजरात के निवासी हैं। गंगा में गिरने के बाद वे तेज बहाव में बहने लगे थे, लेकिन राहत दल के जवानों ने मिलकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।रेस्क्यू ऑपरेशन में कांस्टेबल सुनील चौहान और महेश कुमार भी शामिल थे, जिन्होंने काफी मुस्तैदी दिखाते हुए दंपती को गहरे पानी से बाहर निकाला। बाद में दंपती ने जवानों का आभार व्यक्त किया और उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया।