Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: “प्राइम वीडियो या Netflix:, जानें किस पर स्ट्रीम होगी हॉरर-कॉमेडी फिल्म”

Bhool-Bhullaya

Bhool Bhulaiyaa 3 OTT Release: अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ओपनिंग डे से ही थिएटर पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म का तगड़ा क्रेज फैंस के बीच देखने को मिल रहा है।कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फिल्म को थिएटर में रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं। इन तीन दिनों में फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का धांसू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का फैंस को ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फैंस के लिए खुशखबरी आ गई है ओटीटी पर रिलीज से लेकर प्लेटफार्म तक की जानकारी सामने आ गई है। आइए आपको बताते हैं कि फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ कब और कहां रिलीज होने वाली है।

‘भूल भुलैया 3’ कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होते ही थिएटर्स के सभी शोज हाउसफुल रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के लिए डिसाइड किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉरर कॉमेडी के डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है। फिल्म इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

कार्तिक आर्यन की फिल्म ओटीटी पर कब होगी रिलीज

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को दिसंबर या न्यू ईयर के मौके जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। पिछली रिपोर्ट को देखा जाए तो फिल्म के थिएटर रिलीज के लगभग ढाई या तीन महीने बाद उसे ओटीटी पर रिलीज किया जाता है।

‘भूल भुलैया 3’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस 36.60 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को लगभग 37 करोड़ रुपए कमाए थे। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने तीसरे दिन 33.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। तीन दिन की टोटल कमाई की बात करें तो फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर कुल 106 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। आने वाले दिनों में
‘भूल भुलैया 3’ की और अच्छी कमाई करने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों