Singham Again OTT Release: “नेटफ्लिक्स या प्राइम वीडियो: जानें ‘सिंघम अगेन’ की स्ट्रीमिंग कब और कहां होगी”

Singham Again OTT Release: अजय देवगन की एक्शन मूवी ‘सिंघम अगेन’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। मूवी ने तीन दिन में 121 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के एक्शन सीन्स की काफी तारीफ हो रही है। रोहित शेट्टी की इस मूवी का ऑडियंस ओटीटी पर स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है। वहीं मूवी के ओटीटी राइट्स खरीद लिए गए हैं। अजय देवगन के फैंस अब जल्द ही ये एक्शन से भरपूर मूवी ओटीटी पर भी देख सकेंगे। आइए आपको बताते हैं ये फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी।
थियेटर्स में काट रही बवाल
‘सिंघम अगेन’ थियेटर्स में बवाल काट रही है। कार्तिक आर्यन की ‘भूल-भुलैया 3’ ने भी अजय देवगन की मूवी के साथ ही सिनेमाघरों में दस्तक दी। हालांकि ‘बाजीराव सिंघम’ ‘रूह बाबा’ पर भारी पड़ रहे हैं। रोहित शेट्टी की मूवी ने अनीस बज्मी की फिल्म से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म को खूब प्यार मिल रहा है।
इस ओटीटी पर होगी स्ट्रीम
वहीं इसे नेटफ्लिक्स नहीं बल्कि प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। प्राइम वीडियो ने मूवी के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं। आमतौर पर रिलीज होने के आठ हफ्तों बाद मूवी को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाता है। इससे उम्मीद है कि इस एक्शन मूवी को दिसंबर के लास्ट में या फिर जनवरी के स्टार्टिंग में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा सकता है।