HARYANA NEWS: हरियाणा में एक महिने के लिए लगा समाधान शिविर; रो पड़ी एक महिला, कही पर अधिकारी आए लेट

समाधान शिविर एक महीने तक जारी रहेंगे। इसके लिए जल्द ही मुख्य सचिव द्वारा एक और बैठक कर पूर्ण रूपरेखा तैयार की गई है। यह आदेश सीएम नायब सिंह सैनी ने रविवार को दिए थे।



हरियाणा के सभी नगर निकायों में आज समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। सुबह 9 से 11 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में बैठकर आमजन की समस्याओं का समाधान होगा। समाधान शिविर एक महीने तक जारी रहेंगे। करनाल के नगर निगम कार्यालय में कमिश्नर नीरज कुमार ने समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी। वहीं फतेहाबाद नगर परिषद कार्यालय में समाधान शिविर में डीएमसी संजय बिश्नोई और जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा और नगर परिषद अधिकारी माैजूद रहे।

झज्जर नगर परिषद में समाधान शिविर में चेयरमैन और जिला नगर आयुक्त माैजूद रहे, लेकिन कोई शिकायत लेकर नहीं आया। फतेहाबाद समाधान शिविर में एक महिला लक्ष्मी देवी रो पड़ी। उन्होंने बताया कि वे आय कम करवाने के लिए चक्कर काट रही हैं, लेकिन सुनवाई नही हो रही। वहीं यमुनानगर में पहले दिन समाधान शिविर में 15 मिनट अधिकारी देरी से पहुंचे। निगम कार्यालय में 20 मिनट देरी से शिविर शुरू हुआ। शिविर में प्रॉपर्टी आईडी की शिकायतें आई। आरोप लगाए गए कि प्लॉट के मालिक से लेकर आकार बदल दिए गए।

सीएम के विस क्षेत्र लाडवा में छह-सात लोग ही पहुंचे

कुरुक्षेत्र में भी समाधान शिविर लगाए गए। थानेसर नगर परिषद में ही जहां दर्जनों लोग विभिन्न शिकायतें लेकर पहुंचे तो वहीं मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र लाडवा में महज 6-7 लोग ही नगर पालिका में शिकायत लेकर पहुंचे। हालांकि अधिकतर शिकायतें सामान्य ही रही तो वहीं कईं शिकायतों को निपटान के लिए रख लिया गया तो संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए। लोगों ने मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत भी किया और कहा कि दो घंटे तक हर रोज इसी तरह लोगों की शिकायतें सुनी जानी चाहिए।

समाधान शिविर: अफसर समय से नहीं पहुंचे, लोग बोले-यह टालमटोल शिविर

अंबाला सिटी निगम में अफसर समाधान शिविर को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दिए। शिविर के पहले ही दिन अफसर देरी से आए। इसके साथ ही कुछ शिकायतकर्ता समय से पहले ही पहुंच गए थे। इसके बाद साढ़े 9 बजे कमिश्नर आए तो शिविर को लेकर व्यवस्थाएं बनवाईं। इसके बाद समाधान शिविर शुरू हो सका। शिविर में अधिकतर अनअप्रूव्ड क्षेत्र, प्रॉपर्टी टैक्स में कमियों, एनडीसी आदि समस्याओं को लेकर लोग पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम की बैठक बुलाएंगे तब प्रस्ताव पास कर चंडीगढ़ प्रस्ताव भेजेंगे। निगम कमिश्नर आरके सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 घंटे में लोगों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। हालांकि मौके पर समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। अधिकांश लोगों में समाधान शिविर को लेकर नाराजगी दिखाई दी। लोगों कहना था कि वह डेढ़ से दो साल से चक्कर काट रहे हैं। लोगों का कहना था कि यह टालमटोल शिविर है।

समाधान शिविर के पहले दिन निगम आयुक्त ने सुनीं समस्याएं 

हिसार नगर निगम में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान निगम आयुक्त डॉ. वैशाली शर्मा ने शिविर में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान किया। शिविर में निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

शिविर सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ। इस दौरान लोग प्रॉपर्टी टैक्स सहित निगम से संबंधित अन्य समस्याओं को लेकर पहुंचे। शिविर में पहुंचे कुछ लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ तो कुछ को निराश होकर लौटना पड़ा। 11:00 बजते ही शिविर में लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार इस समाधान शिविर का आयोजन अगले एक माह तक किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों