Entertainment News: ‘जिगरा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, दूसरे दिन आलिया भट्ट की फिल्म ने बढ़ाई स्पीड !

20241011064726_FotoJet-52

Jigra BO Collection Day 2: आलिया भट्ट की जिगरा 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म में आलिया एक्शन सीन्स करती हुई दिखाई दे रही हैं। मूवी से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं दूसरे दिन आलिया की एक्शन मूवी ने रफ्तार पकड़ी है। फिल्म के प्रमोशन में आलिया और उनकी टीम ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। वहीं फिल्म की ओपनिंग काफी स्लो रही, जिससे दर्शक ज्यादा इंप्रेस नहीं हो पाए। आइए आपको बताते हैं मूवी का अब तक का बॉक्स ऑफिस पर क्या कलेक्शन रहा।

स्लो थी मूवी की ओपनिंग !

आलिया भट्ट की का जिगरा फैंस को काफी लंबे समय से इंतजार था। ट्रेलर जितना धमाकेदार रहा, मूवी उतना कमाल नहीं दिखा पाई। पहले दिन ही मूवी की ओपनिंग काफी स्लो नजर आई। फिल्म की कहानी बहन और भाई के ऊपर है। 80 करोड़ में बनी यह मूवी पहले दिन सिर्फ 4.55 करोड़ ही कमा पाई।

दूसरे दिन किया कितना कलेक्शन ?

वहीं दूसरे दिन मूवी ने रफ्तार पकड़ी। बीते शनिवार को आलिया की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 6.50 करोड़ की कमाई की। दोनों दिन का कलेक्शन कुल 11.05 करोड़ हुआ है। वहीं आज संडे को भी कमाई के आसार हैं। वहीं फिल्म के मेकर्स को भी उम्मीद है कि मूवी अच्छा कलेक्शन कर सकती है। फिल्म में आलिया और वेदांग रैना मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। इसकी कहानी बहन-भाई के रिश्ते पर है। इसमें दिखाया है कि कैसे अपने भाई को मुश्किलों से बाहर निकाले के लिए एक बहन किस हद तक जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों