Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: मल्लिका और शर्टलेट के संग अविनाश ने लगाए ठुमके, करण भी ‘मर्डर गर्ल’ की अदाओं पर हुए लट्टू

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 18 का पहला वीकेंड का वार आज आने वाला है जो बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाला है। बिग बॉस के घर में मल्लिका शेरावत अपनी पूरी विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो की स्टारकास्ट संग आने वाली है जिसे देख अविनाश और करण तो होश ही खो बैठेंगे…
मल्लिका को देख वायरल भाभी हुई बेकाबू
जैसे ही मल्लिका शेरावत ने घर के अंदर एंट्री की तो उन्होंने अपने ही हिट सॉन्ग नाम जलेबी बाई पर डांस किया। मल्लिका को डांस करते देख और घर में एंट्री करते देख वैसे तो सभी एक्साइटेड थे, लेकिन वायरल भाभी तो अपने जज्बात रोक ही नहीं पाई और मल्लिका संग उसी गाने पर थिरकने लगी। हालांकि घर के बाकी कंटेस्टेंट ने भी एक्ट्रेस संग मस्ती की लेकिन वायरल भाभी ने तो समा ही बांध दिया।
करण वीर ने किया फ्लर्ट
मल्लिका शेरावत ने घर के अंदर जाने के बाद करण वीर मेहरा से कहा कि अभी आप मेरी तारीफ कीजिए न। करण को तो बस मौका चाहिए था और वो शुरू हो गए फ्लर्ट करने। करण ने कहा कि जितनी आप टीवी और फिल्मों में सुंदर दिखती हैं आप असलियत में उससे भी ज्यादा सुंदर हैं और लंबी भी हैं। हालांकि करण ने ये भी कहा कि आपके आगे में छोटा लग रहा हूं जिसे सुन घर से सभी लोग हंसने लगे।
अविनाश ने तो शर्ट ही उतार फेंकी
अब बारी आती है अविनाश मिश्रा की जिसके बारे में मल्लिका ने पूछा कि अविनाश कहां है तो वो बोले आ रहा हूं आपके पास। एक्ट्रेस ने उनके डोले और बॉडी की तारीफ क्या कर दी अविनाश ने तो शर्ट ही उतार फेंकी और शर्टलेस हो मल्लिका के साथ जमकर ठुमके लगाए। अब ये तो बात पक्की है कि आज का शो बड़ा ही मजेदार होने वाला है।