Bigg Boss का नया ट्विस्ट: जेल से ‘भाभी’ की हुकूमत, घरवालों पर छाया खौफ

Bigg Boss 18 Viral Bhabhi: रियलिटी शो बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज हो चुका है। इसमें वायरल भाभी बतौर कंटेस्टेंट आई हैं जो अब बिग बॉस की जेल में जाते ही वायरल हो गईं। अब बिग बॉस ने सारा गेम पलटकर भाभी के हाथ में घर की कमान सौंप दी है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।
जेल में आया फोन जिसने पलटा गेम
इस बार बिग बॉस 18 में जेल वाला कॉन्सेप्ट दोबारा आया है। हालांकि इस बार वाली जेल पहले वाली जेल से बहुत अलग है। पहले ही दिन घर में आते ही अच्छाई के चक्कर में हेमा शर्मा उर्फ वायरल भाभी को जेल हो गई। दरअसल चाहत पांडेय को जेल में रहने की सजा मिली थी और ये भी कहा था कि अगर वो किसी और को मना लेते हैं तो वो जेल में जाने से बच सकती हैं। ऐसे में हेमा को जेल की सजा हुई और बाद में उन्हें इस बात का पछतावा हुआ। लेकिन बिग बॉस के एक फोन ने घर का सारा गेम पलट दिया।
भाभी को मिली हुकूमत
भाभी को जहां पहले जेल में रहने का पछतावा था वहीं अब उन्हें वहां रहना अच्छा लग रहा है। अब हाथ में पावर जो आ गई है तो भला अच्छा कैसे नहीं लगेगा। जी हां, बिग बॉस ने फोन कर जेल में रहने वाले बग्गा और हेमा को कहा कि उन्हें जेल में रहते हुए राशन को बांटने की पावर दी जाएगी। वो जिसे चाहें अपने हिसाब से राशन दे सकते हैं। लेकिन अगर वो जेल से बाहर आना चाहते हैं तो ये पावर उन्हें नहीं मिलेगी पावर।
बदले भाभी के तेवर
जेल जाने के बाद दुखी सी रहने वाली वायरल भाभी के अचानक से ही पावर आते ही तेवर बदल गए। जी हां, जैसे ही उन्हें राशन बांटने की शक्ति मिली तो उन्होंने घरवालों को अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सारा राशन जेल में है और वो अपने हिसाब से ही घरवालों को दे रही हैं जिसके लिए घरवाले काफी मिन्नतें कर रहे हैं। अब बिग बॉस ने सारा गेम पलट दिया है और भाभी जेल में बैठकर ही सारा घर चलाएंगी जिससे घरवाले डर गए हैं।