“हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा सीट अगला पर BJP की शानदार जीत, कांग्रेस हुई पीछे।”
हरियाणा की 90 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। हरियाणा की सबसे बड़ी सीट बादशाहपुर सीट पर तेजी से रुझान सामने आ रहे हैं जिसमें बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। बादशाहपुर विधानसभा सीट गुरुग्राम जिले का हिस्सा है। सबसे ज्यादा वोटर्स वाली यह सीट मई में निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन के बाद खाली हो गई थी। उनकी पत्नी बतौर निर्दलीय इस चुनाव में उतरी हैं।
14.38 PM- Badshahpur Election Result: 16वें राउंड की काउंटिंग पूरी बादशाहपुर में 16 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के नरबीर सिंह 53880 वोटों से आगे हो गए हैं।
14.12 PM- Badshahpur Election Result: 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी बादशाहपुर में 19 में से 14 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है जिसके बाद बीजेपी के राव नरबीर सिंह कांग्रेस के वर्धन यादव को पछाड़ते हुए 44294 वोटों से आगे चल रहे हैं।
13.13 PM- Badshahpur Election Result: 11वें राउंड की काउंटिंग पूरी बादशाहपुर में 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार को पछाड़ते हुए बीजेपी के राव नरबीर सिंह 33331 वोटों से आगे चल रहे हैं।
12.41 PM- Badshahpur Election Result: 10वें राउंड के बाद बीजेपी को बंपर बढ़त बादशाहपुर सीट पर 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी ने बंपर बढ़त बना ली है। बीजेपी उम्मीदवार 30240 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 71100 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के वर्धन यादव को 40860 वोट मिले हैं।
12.02 PM- Badshahpur Election Result: बीजेपी के उम्मीदवार भारी मतो से आगे बादशाहपुर में सांतवे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह 19515 वोटों से आगे हो गए हैं। उन्हें 45 हजार 658 वोट हासिल हुए हैं। वहीं कांग्रेस के वर्धन यादन को 26 हजार और निर्दलीय उम्मीदवार कुमुदनी को 16 हजार वोट हासिल हुए हैं।
11.35 am- Badshahpur Election Result: छठे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी 15 हजार वोटों से आगे
जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ रही है, बीजेपी का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। छठे राउंड के बाद बीजेपी 15 हजार478 वोटों से आगे चल रही है। राव नरबीर सिंह को अब तक 36866 वोट मिल चुके हैं जबकि कांग्रेस के वर्धन यादव को 21388 वोट मिले हैं। पिछले चुनावों में निर्दलीय जीत दर्ज करने वाले राकेश दौलताबाद की पत्नी कुमुदनी अब और भी पिछड़ गई हैं। उन्हें महज 13791 वोट मिले हैं।
10.56am-Badshahpur Election Result: चौथे राउंड के बाद राव नरबीर सिंह 10 हजार वोटों से आगे
बादशाहपुर में चौथे राउंड की काउंटिंग भी पूरी हो गई है। बीजेपी उम्मीदवार नरबीर सिंह 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अभी तक 23374 वोट हासिल हुए हैं। वहीं अभी तक टफ फाइट दे रहीं निर्दलीय उम्मीदवार फिसलकर तीसरे पायदान पर चली गई है। दूसरे नबंर पर कांग्रेस के वर्धन यादव हैं जिन्हें महज 12884 वोट मिले हैं।
पिछले चुनावों में कौन किस पर पड़ा भारी
साल 2019 में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद ने बाजी मारी थी। उन्हें 106,827 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के मनीष यादव को 96,641 और कांग्रेस के कमलबीर सिंह को महज 10 हजार वोट ही हासिल हुए थे। वहीं साल 2014 में बीजेपी उम्मीदवार नरबीर सिंह ने निर्दलीय और कांग्रेस उम्मीदवार को पछाड़ते हुए 86,672 वोटों के साथ यहां से जीत हासिल की थी। तब राकैश दोलाताबाद ने आईएनएलडी की तरफ से चुनाव लड़ा था और 68 हजार 540 वोट हासिल किए थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश शर्मा को 35 और कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह यादव को लगभग 11 हजार वोट ही मिल पाए थे।